Breaking
2 Aug 2025, Sat

वरिष्ठ पत्रकार उत्तम चंद्र शर्मा का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन

 मुज़फ्फरनगर की पत्रकारिता के पुरोधा उत्तम चंद्र शर्मा का शरीर पंचतत्व में विलीन, धेवते वंश दुआ ने दी मुखाग्नि

उत्तम चंद्र शर्मा जी पत्रकारिता का वह चेहरा थे जिन्होंने मुज़फ्फरनगर जैसे एक छोटे शहर से पत्रकारिता की शुरुआत की और मुज़फ्फरनगर बुलेटिन अख़बार को प्रकाशित कराया।

राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने श्री शर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें कंधा दिया, तमाम पार्टियों के नेताओं समेत समाज का हर वर्ग उत्तम चंद्र शर्मा जी को श्रद्धांजलि देने पहुँचा।

जिसमें उनके छोटे भाई स्व. कुंदन लाल जी का भी बहुत बड़ा सहयोग था। जिसकी बदौलत मुज़फ्फरनगर बुलेटिन मुज़फ्फरनगर की आवाज़ बन गया और जनपद का लोकप्रिय समाचार पत्र बन गया।

उन्होंने एक छोटे शहर से अख़बार शुरू करने के पश्चात जो पत्रकारिता में मुक़ाम हासिल किया, वो भी किसी से छिपा नहीं है। 

उत्तम चंद्र शर्मा भारतीय प्रेस परिषद के छह बार सदस्य रहे।

इसके अतिरिक्त भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रेस संस्थाओं से जुड़े रहे। जनपद स्तर की भी कई संस्थाओं से वह जुड़े रहे जिसमें मुज़फ्फरनगर प्रेस क्लब के अध्यक्ष, पंजाबी समाज समिति के चेयरमैन रहे।

अंतिम संस्कार में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, भीमसेन कंसल, पत्रकार राकेश शर्मा, रजनीश शर्मा, शरद गोयल, अरविंद भारद्वाज, सलेक चंद पाल, विनोद पराशर, संजय लूथरा, नासिर खान, विकास त्यागी, दीपक वत्स, राशिद अली खोजी, अमित सैनी, अमित कुमार, वासु प्रजापति, सचिन सिंघल, रोबिन, नवनीत कौशिक, बलवान, विकास शर्मा, जुनैद समेत तमाम नेता, पत्रकार व सामाजिक लोग उपस्थित रहे जिनमें सुखदर्शन सिंह बेदी, प्रमोद त्यागी, एडवोकेट एनके अरोरा, एडवोकेट तेग बहादुर सैनी, एडवोकेट मुकेश त्यागी, प्रेम प्रकाश अरोरा, विजय सैनी, अश्विनी रहेजा, प्रशांत खत्री, गिरीश पाहुजा, योगेश शर्मा, निशु अरोरा, घनश्याम अरोरा, हेमंत अरोरा, दीपक अरोरा आदि लोगों ने श्री शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

By muzaffarnagarviews

ताजा समाचार, मुजफ्फरनगर VIEWS, MUZAFFARNAGAR NEWS, MUZAFFARNAGAR CITY, MZN NEWS, समाचार फ़टाफ़ट, मुजफ्फरनगर न्यूज़, मुजफ्फरनगर समाचार, मुख्य समाचार, MUZAFFARNAGAR VIEWS, DIGITAL NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *