लखीमपुर खीरी हिंसा में आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को दिनभर लंबी पूछताछ के बाद गिरफ़्तार कर लिया गया।
लखीमपुर खीरी, क्राइम ब्रांच के दफ्तर में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में लगभग 11 घंटे तक चली लम्बी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है, बताया जा रहा है आशीष से 40 सवाल पूछे गए। SIT के एक भी सवाल का जवाब नही दे पाया। मिली जानकारी के अनुसार आशीष मिश्रा ने क्राइम ब्रांच के अधिकारियों द्वारा पूछे गए सवालों के सही जवाब नहीं दिए और जांच में सहयोग नहीं किया, जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।