लखीमपुर खीरी में आंदोलन कर रहे किसानों और भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प से बवाल, 8 लोगों की मौत, इंटरनेट सेवा बन्द, भारी पुलिस बल तैनात
काल्पनिक |
लखीमपुर खीरी, यूपी के लखीमपुर खीरी में आंदोलनकारी किसानों और भाजपा कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प से आठ लोगों की मौत, कई लोग घायल हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के गांव बनवीरपुर जाना था। जहाँ कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान अच्छी खासी तादाद में काले झंडे लेकर एकत्रित हो गए थे।
किसानों का आरोप है कि विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गाड़ी चढ़ा दी, जिसमे घायल चार लोगों की मौत हो गयी है।
घटना से आक्रोशित किसानों ने गाड़ियों में आग लगाने के पश्चात तीन भाजपा कार्यकर्ताओं को पिट पिट हत्या कर दी है वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं की गाड़ी चालक की भी हत्या कर दी गयी है। भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है। मामले में राजनीति होने की संभावनाओं की आशंकाओं के चलते कांग्रेस महासचिव प्रियंका ग़ांधी व सतीश चंद्र मिश्र नज़रबंद किये जाने की सूचना मिल रही है।
किसान नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट करते हुए कहा, आंदोलकारी किसानों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा उक्त घटना बेहद दुःखद है, और प्रदेश सरकार से अपील की किसानों के हत्यारों की सरकार गिरफ्तारी करे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को अत्यंत दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण बताया, उन्होंने कहा सरकार इस घटना की तह तक जाएगी, घटना में लिप्त पाए गए सभी दोषियों पर सख़्त कार्यवाही होगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्षेत्र के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कोई किसी के बहकावे में न आएं व मौके पर शान्ति-व्यवस्था कायम रखने में अपना योगदान दें। किसी प्रकार के निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले मौके पर हो रही जांच तथा कार्यवाही का इन्तजार करें।