बागपत, प्रदेश सरकार को चौहतरफ़ा घेरने की तैयारियों में जुटी विपक्षी राजनीतिक पार्टियां, जिस क्रम में आज राष्ट्रीय लोकदल ने जारी किया चुनावी संकल्प पत्र, सोमवार को बागपत में पार्टी के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने लोकदल का संकल्प पत्र जारी किया है।
जयंत चौधरी ने बागपत में संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा, किसान, मजदूर और युवाशक्ति का संकल्प है, अबकी बार लखनऊ के हजरत गंज चौराहे पर गुड़ बाटेंगे।