मुजफ्फरनगर, प्रदेश के कौशल विकास राज्यमंत्री व नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल तथा पूर्व विधायक अशोक कंसल मंगलवार को विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। दोनों नेताओं पर आचार संहिता उल्लंघन सहित विभिन्न धाराओं में दर्ज कई मुकदमों की सुनवाई हेतु विशेष कोर्ट में पेश हुए।
भाजपा नेता तथा प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल पर विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में चार मुकदमे विचाराधीन हैं। वारंट जारी होने के बाद राज्यमंत्री ने 26 अगस्त 2021 को विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होकर रिकाल कराया था।
उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल आज विशेष अदालत एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश हुए। मिली जानकारी के अनुसार, कोर्ट ने थाना कोतवाली व थाना सिविल लाइन में दर्ज दो मामलों में आरोप तय कर दिये हैं।
विशेष ज़ज़ गोपाल उपाध्याय ने एक मामले में धारा 188 आईपीसी व दूसरे मामले में धारा 147, 427 व 506 आईपीसी के तहत आरोप तय कर अभियोजन की गवाही के लिए 23 नवम्बर नियत की है।