नई दिल्ली, कश्मीर में सेना द्वारा एंटी टेरर ऑपरेशन लगातार चलाया जा रहा है, जिससे आतंकी बोखलाहट में गैर कश्मीरी मजदूरों को निशाना बना रहे हैं। रविवार को भी गैर कश्मीरी मजदूरों को आतंकियों में मार दिया।
फाइल फोटो |
रविवार शाम को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने एक घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए बिहार के दो श्रमिकों को गोलियों से मार दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ है। लगातार हो रहे हमलों के बाद श्रमिकों में भय का माहौल है।
मृतक मजदूरों की पहचान बिहार के राजा व जोगिंदर हैं, घटना के बाद सेना ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और आतंकियों की खोज शुरू कर दी है।