Breaking
29 Apr 2025, Tue

यूपी सरकार ने दी बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, 31 दिसंबर तक मिलेगी सरचार्ज पर 100 प्रतिशत छूट


                              लखनऊ- बिजली उपभोक्ताओं को प्रदेश सरकार ने दी बड़ी राहत, 100 प्रतिशत सरचार्ज व ब्याज पर मिलेगी छूट। एकमुष्त समाधान योजना (OTS) के माध्यम से प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को योजनान्तर्गत 08 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

 

छोटे
उपभोक्ताओं को सरचार्ज में
100 प्रतिषत छूट का लाभ मिलेगा

 

30
नवम्बर तक पंजीकृत उपभोक्ताओं को मिलेगा सर्वाधिक लाभ

 

विगत
में जारी आर.सी. वाले उपभोक्ताओं को भी मिलेगा छूट का लाभ

 

ऊर्जा
मंत्री की अपील- प्रदेश सरकार उपभोक्ताओं हितों को सर्वोपरि रखते हुए यह योजना एक
बार फिर से लायी है सभी उपभोक्ता इस योजना का शीघ्र लाभ लेकर अपना बकाया जमा करने
का प्रयास करें।

 

 

                        लखनऊ 04 नवम्बर 2023, प्रदेश
सरकार में ऊर्जा मंत्री ए
0के0 षर्मा के
निर्देषन में प्रदेश की सम्मानित उपभोक्ताओं को सुविधा देने के लिए एकमुष्त समाधान
योजना लागू की जा रही। यह योजना
08 नवम्बर से 31 दिसम्बर 2023 तक कुल 54 दिनों
तक तीन खण्डों में लागू की जायेगी। इस योजना का पहला चरण
08
से
30 नवम्बर, दूसरा चरण 01 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तथा तीसरा चरण 16 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक चलेगी। 

 

 

                        प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अन्तर्गत घरेलू
उपभोक्ताओं तथा किसानों का विषेश ध्यान रखा गया है। इसके तहत समस्त विद्युत भार के
एल
0एम0वी0-1 (घरेलू),
एल0एम0वी0-2 (वाणिज्यिक), एल0एम0वी0-4बी (निजी संस्थान), एल0एम0वी0-5 (निजी नलकूप) एवं एल0एम0वी0-6 (औद्योगिक)
उपभोक्ताओं को सरचार्ज राषि पर अधिकतम
100 प्रतिशत की छूट
प्रदान की गयी है। साथ ही उपभोक्ताओं को उनके बकाये पर किश्तों में भुगतान की
सुविधा का विकल्प भी दिया गया है। योजना के अन्तर्गत विद्युत चोरी के प्रकरणों में
सम्मिलित व्यक्तियों को एकमुश्त भुगतान या किश्तों के माध्यम से अपने जुर्माने की
राषि के निस्तारण पर छूट का अवसर प्रदान किया गया है। योजनान्तर्गत एक किलोवाट तक
भार वाले उपभोक्ता द्वारा प्रथम एवं द्वितीय चरण में पूर्ण भुगतान पर सरचार्ज राषि
में
100 प्रतिषत की छूट तथा तीसरे चरण में 80 प्रतिषत की छूट मिलेगी। इसी प्रकार प्रथम एवं द्वितीय चरण में 12 किष्तों में भुगतान पर 90 प्रतिशत तथा तृतीय चरण में
70 प्रतिषत की छूट मिलेगी। 01 कि0वा0 से अधिक भार वाले उपभोक्ताओं को प्रथम अवधि में
पूर्ण भुगतान पर
90 प्रतिशत, द्वितीय
अवधि में
80 प्रतिषत तथा तृतीय अवधि में 70 प्रतिषत की छूट मिलेगी। उपभोक्ताओं को अपने बिलों को किष्तों में भुगतान
का भी विकल्प दिया गया है। किष्तों को नियत अवधि में जमा न करने पर
12 किष्तों के मामले में अधिकतम कुल 03 डिफाल्ट की
अनुमति होगी। किसी भी उपभोक्ता को लगातार
02 डिफाल्ट की
अनुमति नही होगी। इसी प्रकार
06 किष्तों के प्रकरण में केवल
एक डिफाल्ट की अनुमति होगी तथा
06 किष्तों से कम के मामलों
में कोई डिफाल्ट की अनुमति नही होगी।

 

                          ऊर्जा मंत्री ए0के0
षर्मा ने बताया कि योजनान्तर्गत निजी नलकूप के उपभोक्ताओ को उनके
31 मार्च 2023 तक के देय सरचार्ज एवं अन्य सभी अर्ह
उपभोक्ताओं को उनके
31 अक्टूबर 2023 तक
के देय सरचार्ज में छूट प्राप्त होगी। उपभोक्ता योजना अवधि में छूट के बाद देय
धनराषि का सीधा भुगतान यूपीआई
, जनसेवा केन्द्र, विद्युत सखी, मीटर रीडर, राषन
की दुकान
, किसी भी विभागीय कैष काउन्टर तथा बिजली विभाग की वेबसाइट
पर ऑनलाइन भुगतान से इस छूट का लाभ ले सकते है। 

                          ए0के0 षर्मा ने कहा कि
विद्युत चोरी के प्रकरणों में उपभोक्ता को देय निर्धारण राषि का
10 प्रतिषत पंजीकरण राषि के रूप में योजना का लाभ लेने के लिये जमा कराना
होगा। जिसके उपरान्त षेश निर्धारण राषि (छूट के बाद) को एकमुष्त अथवा अधिकतम
03 किष्तों में जमा कराने का विकल्प उपलब्ध होगा। इसके लिये नियमित विद्युत
संयोजन वाले उपभोक्ता भी अर्ह होगें
, जिनके परिसर में चेकिंग
के दौरान अनियमितता पाये जाने पर उनके विरूद्ध राजस्व निर्धारिण कर बिल निर्गत
किया गया है। स्थाई रूप से विच्छेदित बकायेदारों के प्रकरण तथा विवादित एवं
विभिन्न न्यायालयों में लम्बित मामलें भी समाधान हेतु अर्ह होगें। जिन उपभोक्ताओं के
विरूद्ध आर
0सी0 निर्गत है उनको भी इस
योजना का लाभ मिलेगा।

माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद से उत्तर प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए बहुत ही आकर्षक विद्युत समाधान योजना (OTS) आज से लागू किया।

आज तक की सबसे आकर्षक योजना है। किसी भी राज्य में किसी भी समय इतनी बड़ी छूट नहीं दी गई होगी।

इसका लाभ अवश्य… pic.twitter.com/8A5ToPnl4w

— A K Sharma (@aksharmaBharat) November 4, 2023

 

By muzaffarnagarviews

ताजा समाचार, मुजफ्फरनगर VIEWS, MUZAFFARNAGAR NEWS, MUZAFFARNAGAR CITY, MZN NEWS, समाचार फ़टाफ़ट, मुजफ्फरनगर न्यूज़, मुजफ्फरनगर समाचार, मुख्य समाचार, MUZAFFARNAGAR VIEWS, DIGITAL NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *