कोयले की कमी के कारण उत्तर प्रदेश में छाया बिजली संकट
लखनऊ, देश मे कोयले की कमी के चलते अब उत्तर प्रदेश में भी बिजली संकट छाया हुआ है। बिजली में निरंतर कटौती की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी सब जगह बिजली कटौती की जा रही है। बताया जा रहा है यूपी राज्य विधुत निगम की अनपरा परियोजना में कोयले का स्टॉक प्रतिदिन 10 हजार टन कम हो रहा है। कोयले की आपूर्ति सुचारू ना हुई तो बिजली संकट समूचे प्रदेश में गहरा सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की गंभीरता को समझते हुए प्रधानमंत्री को अतिरिक्त बिजली उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।