लखनऊ, प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार घट रहा है, संक्रमण के निरन्तर कम होते मामलों के देखते हुए प्रदेश सरकार ने रात्रि कोरोना कर्फ्यू को पूर्णतया खत्म कर दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कोरोना प्रोटोकाल के पालन की शर्त के अधीन लागू रात्रि कालीन कोरोना कर्फ्यू समाप्त किये जाने का निर्णय लिया गया है।
File photo |
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने सभी मंडलायुक्त, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेंज, सभी पुलिस आयुक्त व सभी जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक को रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू कोरोना कर्फ्यू समाप्त किये जाने का आदेश जारी कर दिया है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले भले ही तेजी से घट रहे हों, परंतु कोरोना ख़तरा भी अभी पूर्णतया समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए जनमानस को अपनी तरफ़ से भी सतर्कता और सावधानी बरतनी होगी, मास्क का इस्तेमाल नगण्य हो चुका है, मास्क के प्रयोग को छोड़ना अभी उचित नहीं होगा। सीएम योगी ने कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान रखते हुऐ सभी त्योहारों को सम्पन्न कराने के निदेश दिए।