मेरठ, जनपद में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है, मेरठ में रविवार को लावड़ क्षेत्र के चिंदौड़ी निवासी एक आर्मी जवान की रविवार को अस्पताल में उपचार के दौरान डेंगू से मौत हो गई।
काल्पनिक चित्र |
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को लावड़ क्षेत्र के चिंदौड़ी निवासी एक आर्मी जवान की रविवार को अस्पताल में ही उपचार के दौरान डेंगू से मौत हो गई है।
इससे पहले शनिवार को जिले में डेंगू के 33 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी, मेरठ में डेंगू के मरीजों की कुल संख्या 1047 हो गई है। जिले में डेंगू के कुल 243 सक्रिय केस हैं, जिनमें से 96 लोगों का अस्पतालों में उपचार चल रहा है जबकि 147 लोग घर पर ही इलाज करा रहे हैं। अब तक 804 मरीज ठीक हो चुके हैं। शहरी क्षेत्र में ड़ेंगू मरीजों की संख्या 547 हो गई है।