मुजफ्फरनगर, विकास भवन सभागार में उद्योग बंधुओं की बैठक में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने जर्जर सडकों की मरम्मत का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये।
मिली जानकारी के अनुसार, आज विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में उद्योगों की समस्याओं हेतु बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला उद्योग बंधुओं ने उद्योगिक क्षेत्रों में सड़कों की जर्जर हालत के बारे में बताते हुए उसकी मरम्मत का कार्य कराये जाने का आग्रह किया।
जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागों को उक्त जर्जर सड़कों की मरम्मत कराने हेतु दिशा निर्देश दिए, शीघ्र-अतिशीघ्र जर्जर सड़कों की मरम्मत का कार्य पूर्ण कराया जायेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनूप सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विनीत मिश्र एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।