मुजफ्फरनगर, शाहपुर क्षेत्र में बुधवार को दो नौजवानों को सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इलाके में सनसनी फैल गई। दोनों दोस्तों पारस व दीपक की सीने में अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को दोनों मृतक दोस्त शाकुंभरी देवी के दर्शन हेतु बाइक से गए थे। जिसके बाद से ही दोनों दोस्त लापता थे, आज बुधवार शाम दोनों के शव गांव के पास ही ट्यूबवेल पर मिले।घटना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।दिनदहाड़े डबल मर्डर की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी मुज़फ्फरनगर ने मृतक युवकों के परिजनों को जल्द ही घटना का खुलासा करने का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और मामले की जांच शुरू कर दी है। अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु टीम का गठन कर दिया गया है।