मुज़फ्फरनगर के सिटी सेंटर मार्किट में गत रात्रि कई दुकानों में चोरी
मुज़फ्फरनगर, मेरठ रोड़ पर मीनाक्षी चौक के बेहद समीप स्थित सिटी सेंटर मार्किट लगभग आधा दर्जन दुकानों में गत रात्रि शटर फाड़ कर चोरी को अंजाम दिया गया है। लगता है चोरो को यूपी पुलिस का खौफ़ नहीं रहा है। चंद कदम पर मीनाक्षी चौक और शिव चौक पर पुलिस मौजूद रहती है फिर भी चोरों द्वारा इस घटना को अंजाम दे दिया गया।