मुजफ्फरनगर, शहर के प्रसिद्ध सर्राफ़ रामकुमार के यहाँ हुई चोरी को लेकर नई सीसीटीवी की फ़ोटो आई सामने, उक्त थैला ले जा रहे चोर की पहचान बताने वाले को ढ़ाई लाख का इनाम देने की घोषणा की।
आपको बता दें, गत 6 नवंबर 2021 को शहर के प्रसिद्ध सर्राफ़ रामकुमार के शोरूम से सोने की चेन से भरा डिब्बा चोरी कर लिया गया था। ज्वेलर्स एसोसिएशन ने सभी ज्वेलर बंधुओं एवं जनपदवासियों से अपील की है अगर किसी भी शख्स को यह व्यक्ति दिखाई देता है या उक्त व्यक्ति की पहचान होने पर तुरंत कृपया इस नंबर 9837066481 पर सूचना देने का कष्ट करें। बताया जा रहा है फ़ोटो में जो व्यक्ति थैला लेकर जा रहा है, उक्त व्यक्ति ने ही राम कुमार ज्वेलर्स मुजफ्फरनगर के यहां से सोने की 46 चैनो का डब्बा लगभग 75 लाख रुपये का सामान चोरी किया है पहचान बताने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
एसएसपी अभिषेक यादव भी पहुँचे रामकुमार सर्राफ़ के यहाँ उक्त 75 लाख रुपये की हुई चोरी की ली जानकारी।