मुज़फ्फरनगर के गाँधी कॉलोनी में अपना होम्योपैथिक क्लीनिक चला रहे प्रसिद्ध चिकित्सक आदर्श कुमार अभी तक कोई सुराग नहीं लगा हैं। आपको बताते चलें गत दिवस की शाम डॉ आदर्श पारिवारिक कलह के चलते भोपा गंग नहर पर अपने स्कूटर से पहुंच गए थे जहाँ स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि डॉ आदर्श कुमार ने नहर में छलांग लगा दी।
फोटो नेट |
मिली जानकारी के अनुसार, आज दिनभर भोपा गंग नहर में विशेष गौतखोरों द्वारा डॉ आदर्श की तलाश जारी रही परंतु अभी तक उनका कोई पता नहीं चल सका है। क्षेत्रवासियों में दुःख व असमंजस व्याप्त है आख़िर उनके प्रसिद्ध डॉ हैं कहाँ?