यूपी की सड़कों में गड्ढे भरने का सरकारी अभियान देर से ही सही लेकिन चलता दिखाई दे रहा है, जबकि अब भी अनेक इलाके ऐसे हैं जहाँ सड़कों में गड्डों की भरमार है।
मेरठ रोड़ पर देर रात्रि में सड़कों के गड्ढे भरते कर्मचारी
मुज़फ्फरनगर, गांव तो गांव शहरी क्षेत्रों में भी गड्डों की भरमार है, बहुत से क्षेत्रों की सड़कों की हालत मानो यात्रा धक्कों में ही गुजरती है। हाँ कुछ क्षेत्रों में सड़के जरूर चकाचक है परंतु लक्ष्य तो शत प्रतिशत होना चाहिए।
कुछ दिनों से शहर की सड़कों के गड्ढे भरने का कार्य देर रात्रि तक चल रहा है, चले क्यों ना आखिर प्रदेश के मुख्यमंत्री का आदेश जो था सड़कों को गड्डों से मुक्त कराने का, हालांकि अभी भी शहर के बहुत से क्षेत्र ऐसे हैं जहाँ गड्ढे अभी तक मरम्मत का इंतजार कर रहे हैं।
शहर की पॉश कालोनी जो भाजपा का गढ़ मानी जाती है वहाँ की मुख्य सड़के भी गड्डों से मुक्ति के इंतजार में बेकरार है।