मुजफ्फरनगर, पुलिस चौकी के नज़दीक पटाखा फैक्ट्री में विस्फ़ोट हो जाने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ाना कोतवाली थाना क्षेत्र की उमरपुर चौकी के निकट वेल्डिंग के दौरान पटाखा फैक्ट्री में आग लग जाने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। आग बुझाने के लिए पुलिस एवं दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू किया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि मरने वाले व्यक्ति की लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।