Breaking
26 Dec 2024, Thu

मुजफ्फरनगर में AQI अभी भी गंभीर, प्रदूषण फैला रही फैक्ट्रियां, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड हुआ नाकाम

मुजफ्फरनगर में प्रदूषण, स्कूल अभी भी बंद, AQI गंभीर

मुजफ्फरनगर- प्रदूषण से अभी भी नहीं मिली निज़ात, आज भी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गंभीर स्थिति में किया गया है दर्ज। UPPCB के मुताबिक़ मुजफ्फरनगर में आज AQI 259 रिकॉर्ड किया गया है।

मुजफ्फरनगर में प्रदूषण की हालत बेहद गंभीर अवस्था में होने के कारण पिछले कुछ दिनों से जनपद में कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश है। अभी भी स्कूल खुलने लायक स्थिति में नहीं आया है प्रदूषण का स्तर। स्थानीय लोगों और राहगीरों को सांस लेने में आ रही दिक्कत तो आँखों में भी महसूस हो रही जलन। अभी भी जनपद में अनेक फैक्ट्रियां उगल रही जहर। विकास प्राधिकरण के दफ्तर के आसपास भी फैक्ट्रियों से उत्पन्न हो रहा प्रदूषण। प्रदूषण को कम करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड।

By muzaffarnagarviews

ताजा समाचार, मुजफ्फरनगर VIEWS, MUZAFFARNAGAR NEWS, MUZAFFARNAGAR CITY, MZN NEWS, समाचार फ़टाफ़ट, मुजफ्फरनगर न्यूज़, मुजफ्फरनगर समाचार, मुख्य समाचार, MUZAFFARNAGAR VIEWS, DIGITAL NEWS

One thought on “मुजफ्फरनगर में AQI अभी भी गंभीर, प्रदूषण फैला रही फैक्ट्रियां, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड हुआ नाकाम”
  1. प्रदूषण फेल रहा बहुत ज्यादा प्रदूषण नियंत्रण विभाग जिस फैक्टरी को बंद करने के आदेश दे चुकी हैं या उनकी जगह बदलने के आदेश कर चुके हैं ।
    उस पर कोई गोर नही होती और ना ही कोई कुछ करता है मेरे पास एक फैक्टरी ओर अपनी जगह बदलने के आदेश हैं ।
    उस आदेश पर कोई गोर नही हो रही हैं ।
    तो ऐसे प्रदूषण कैसे कम होगा मेरा सवाल हैं कि ऐसे कैसे प्रदूषण कम कैसे होगा ।
    इसका मुझको जवाब दो अगर आप सम्मनित लोगो के पास है तो ।
    धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *