मुज़फ्फरनगर, त्योहारों पर मिठाई का कारोबार खूब चलता है, इसी क्रम में मिठाई बनाने में मुख्य रूप से मावे का प्रयोग किया जाता है, जिसका शुद्ध और बेहतर क्वालिटी का होना जरूरी है, परन्तु अवैध रूप से चल रही मावे की फैक्ट्री पर लगा छापा। जानसठ के तिस्सा में अवैध रूप से मावे की फ़ैक्ट्री चल रही थी, जिसके सैम्पल लिए गये हैं।
खाद्य सुरक्षा विभाग ने CO भोपा व स्थानीय पुलिस बल के साथ तिस्सा गाँव में अवैध रूप से चल रही मावे की फैक्ट्री पर छापा मारा, फ़ैक्ट्री को तत्काल बंद करा दिया गया। मावे के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है, जिसके उपरांत आगे की कार्यवाही की जाएगी।