मुजफ्फरनगर, प्राप्त समाचार के अनुसार, अधिवक्ता असद जमा पूर्व सभासद को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया। मामला दरअसल बड़ा गंभीर है, एक महिला अधिकारी को अश्लील फोटो आदि भेजने और उनसे लाखों रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में अधिवक्ता असद जमा को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को अधिवक्ता के खिलाफ कुछ अन्य शिकायतें भी मिली हैं, जिनकी जांच में पुलिस जुट गई है।
फाइल फोटो |
सूत्रों के मुताबिक़, लगभग दो सप्ताह पूर्व प्रोबेशन विभाग के कार्यालय में रात्रि 11.30 बजे आपत्तिजनक सामग्री से भरा लिफाफा डाला गया था। आरोपी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था, परंतु इसके बावजूद भी पुलिस ने तत्काल कार्यवाही नहीं की थी।
पुलिस के अनुसार आरोपी असद जमा अधिवक्ता भी है, जिस कारण पुलिस प्रशासन ने योजनाबद्ध तरीके से पहले उसके खिलाफ मज़बूत साक्ष्य जुटाये और फिर कार्यवाही की तैयारी की।