माचिस मंदिरों में ईश्वर की पूजन में जोत व धूप जलाने के काम में आती है तो दरगाहों में अगरबत्ती के, परंतु अब करीब 14 सालों बाद माचिस के दामों में बढ़ोतरी होने जा रही है।
देश में माचिस बनाने का मुख्य उद्योग शिवकाशी में चलता है। माचिस उद्योग में लगी 5 बड़ी कंपनियों ने महंगाई की मार से जूझते हुए अब इसके दाम बढ़ाने पर आपसी रजामन्दी बना ली है। अब एक रुपये वाली माचिस दिसंबर माह से 2 रुपये की मिला करेगी।
माचिस उद्योगों से जुड़े लोगों का कहना है कि माचिस बनाने में प्रयोग होने वाले कच्चे माल में 14 वस्तुओं के दामों में बढ़ोतरी हो गयी है। और 12% जीएसटी है वो अलग।
बताया जा रहा है इससे पहले माचिस के दामों में बढ़ोतरी वर्ष 2007 में हुई थी तब माचिस का दम 50 पैसे से बढ़ा कर 1 रुपया कर दिया था।