मुजफ्फरनगर, जनपद मुज़फ्फरनगर के बझेडी गाँव में आज बुधवार को AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असद्दुदीन ओवैसी एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने पहुँचे। असदुद्दीन ओवैसी सभा स्थल पर पहुंचने से पूर्व खालापार में समाजसेवी हाज़ी समीम के निवास पर पहुँचे। उन्होंने सीधा-सीधा मुस्लिम वोटों को एकजुट होने का आह्वान करते हुऐ, सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा के साथ-साथ समाजवादी पार्टी की सरकार की सरकारों पर हमला बोला। मुज़फ्फरनगर में 2013 में सपा के कार्यकाल में हुए दंगों की याद दिलाते हुए ओवैसी ने कहा, 70 MLA मुस्लिम होने के बावजूद उन्होंने दंगों को नहीं रोका और इंसाफ़ नहीं दिलाया। उन्होंने कहा कि जो सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया है हम उसका स्वागत करते है और सुप्रीम कोर्ट ने फंडामेंटल राईट को अफेल्ड किया है और हमारा मानना है, कि स्टूपिन और सर्विलांस ख़त्म होना चाहिए।
मुज़फ्फरनगर जनसभा को सम्बोधित करने पहुँचे AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनावों को मुस्लिम एकजुटता में बांधने का आह्वान करते हुए भाजपा-सपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव के बारे में बोलते हुए कहा कि हमारी पूरी कोशिश ये है, कि उत्तर प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार ना बने और योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री ना बने, उसी सिलसिले में हमारी तैयारियाँ चल रही है।
आपको बता दें, जनसभा को सम्बोधित करते हुऐ उन्होंने मंच से 2013 के मुज़फ्फरनगर दंगे की यादों को ताज़ा करते हुए अपनी भाषणबाज़ी को अंजाम दिया।