मुजफ्फरनगर, भारतीय किसान यूनियन द्वारा आगामी सोमवार को रेल रोके जाने की घोषणा की है, जिसके चलते लाखों यात्रियों को असुविधा होना भी तय है, जिसके चलते जनपद पुलिस व जीआरपी सतर्क हो गई है। भाकियू जिलाध्यक्ष के अनुसार सयुंक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर मुज़फ्फरनगर में सुबह दस से शाम चार बजे तक ट्रेनों को रोक जायेगा।
फाइल फोटो |
कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन के अंतर्गत भाकियू ने सोमवार 18 अक्टूबर को रेल रोको आन्दोलन का सुबह 10 बजे से 4 बजे तक फरमान दिया है। उक्त आंदोलन के तहत जनपद में लगभग एक दर्जन लंबी दूरी की ट्रेनें प्रभावित होंगी। जिससे यात्रियों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। भाकियू ने शनिवार को केंद्र सरकार के पुतले फूंके थे।
जीआरपी एसओ संजय कुमार के अनुसार, भाकियू के आंदोलन के चलते सोमवार को सुबह से ही स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि आंदोलन के तहत इस अवधि में जनपद से होकर गुजरने वाली दिल्ली से पंजाब आने-जाने वाली लंबी दूरी की एक दर्जन ट्रेनों का आवागमन बाधित होगा। जिसके चलते उक्त रेलों को पंजाब या दिल्ली में ही रोका जा सकता है।
एसएसपी मुज़फ्फरनगर ने कहा सुरक्षा व्यवस्था हेतु जनपद पुलिस एलर्ट है, रेलवे स्टेशन पर भी पुलिस की सुरक्षा रहेगी और गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जाएगी।