भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री पूर्वांचल में चुनावी माहौल को पक्ष में करने के लिए पहुंचे वाराणसी, जहाँ उन्होंने पार्टी के जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं को दिया सफलता का मूलमंत्र
वाराणसी, चुनावी माहौल में नेताओं के दौरे और कार्यक्रम लगातार जारी हैं, सभी पार्टियां मैदान में कूद चुकी हैं। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष पूर्वांचल की सियासी बिसात को साधने पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बिना अपेक्षा संगठन में काम करने की नसीहत दी। हम जनता से निरंतर संपर्क में रहे और उनके काम को प्राथमिकता दे।
File Photo |
उन्होंने संगठन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की बात कही और कहा, महिलाओं को कार्यक्रमों में तिलक-अक्षत तक सीमित न करें। उन्हें सक्रिय राजनीति में लाएं और उनकी संख्या बढ़ाएं। उन्होंने अपने जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं को जनता के दुःख-दर्द को बांटने और उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान कराने की नसीहत दी।
राष्ट्रीय महामंत्री ने अपनी पार्टी के नेताओं को सफलता का मूलमंत्र देते हुए कहा, आगामी विधानसभा चुनाव के मध्य किसी विवाद और अनावश्यक बयानबाजी में ना पढ़ें, जनता की समस्याओं की तरफ ध्यान दें। उन्होंने कहा, काशी क्षेत्र की 71 में 55 सीटें भाजपा ने जीती थीं और इस बार 65 सीट का लक्ष्य हमारे सामने है।