नववर्ष के साथ-साथ देश में बहुत से नियम भी बदलने जा रहे हैं। 1 जनवरी से साल तो बदल ही गया है। साथ ही नियम जो बदल गए हैं। उनके बारे हम आपको बताते हैं।
➡️ आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट जो अभी तो फ़्री हो रहा था, वो 1 जनवरी 2024 से 50 रुपये के शुल्क के साथ अपडेट होगा।
➡️ एक जनवरी 2024 से सिम कार्ड खरीदने के नियम में भी बदलाव किया गया है। सिम कार्ड ख़रीदते समय उपभोक्ता को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य होगा। डिजिटल KYC या बायोमेट्रिक केवाईसी के माध्यम से सिम कार्ड मिल पायेगा।
➡️ डिजिटल भुगतान का भारत में सर्वाधिक चलन यूपीआई का है जिसके माध्यम से लाखों लोग रोजाना पेमेंट के लिए UPI का प्रयोग करते हैं। 1 जनवरी 2024 से यूपीआई में भी बदलाव हो रहा है। NPCI ने पिछले 1 वर्ष से निष्कर्ष यूपीआई आईडी अर्थात जिन UPI ID से कोई भुगतान नहीं किया गया है वह 1 जनवरी 2024 से बंद कर दी जाएगी। PAYTM, PHONEPE, GOOGAL PAY आदि की यूपीआई आईडी सम्मिलित हैं।