बच्चों पर कोरोना वैक्सीन का ट्रॉयल हुआ शुरू
काल्पनिक फोटो |
पुणे, कोरोना वायरस के आगामी संभावी खतरों से बच्चों के राहत भरी ख़बर सामने आ रही है। जी हाँ समाचार एजेंसी ए एन आई के अनुसार देश में भारती विद्यापीठ मेडिकल कॉलेज पुणे पर बच्चों पर कौवोवैक्स के 2/3 के ट्रॉयल शुरू कर लिए गए है। हालांकि अभी फिलहाल ये ट्रॉयल अभी केवल 7 से 11 साल के बच्चों पर होगा। 21 दिन में दो डोज दिए जाने हैं। जिसके लिए 9 बच्चों को भर्ती कर लिया गया है। देश में ये ट्रॉयल 9 केंद्रों पर किये जाने की सूचना है।