मेरठ- रविवार देरशाम बहसूमा थाना क्षेत्र के जंगल में प्रेमी युगल के पेड़ से लटके शव मिले। शव के पास सिंदूर की डिब्बी भी पड़ी मिली। पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी।
![]() |
Source net |
बहसूमा में रामराज गंग नहर पटरी के निकट स्थित गन्ने के खेत में नीम के पेड़ पर प्रेमी युगल लटका मिला। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी युगल को नीचे उतरवाया। प्रेमी युगल की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने दोनों का पंचनामा भर मेरठ पोस्टमार्टम हाउस भिजवाए।
हालांकि देररात मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। युवक की पहचान उत्तराखंड के लक्सर निवासी मनीष चौहान के रूप में हुई है, एएसपी ने बताया कि दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।