सोनभद्र, कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को एनसीएल खदानों का दौरा किया। एनसीएल मुख्यालय में बैठक कर कोयला उत्पादन की स्तिथि का जायज़ा लिया। उन्होंने कोयला आपूर्ति के लिए एनसीएल के प्रयासों की सरहाना करते हुए इसमें और तेजी लाने के निर्देश दिए।
फोटो काल्पनिक |
मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी मंगलवार को एनसीएल मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि बिजली उत्पादन करने वाली परियोजनाओं के संचालन में कोयले की कमी आड़े नहीं आने दिया जाएगा।