सुल्तानपुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी चार दिवसीय सुल्तानपुर दौरे पर पहुँची। उन्होंने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा हमें बहुत ख़ुशी है कि सरकार ने पैट्रोल व डीज़ल के दामों में कटौती कर आम जनमानस को बड़ी राहत दी है परंतु उन्होंने घरेलू गैस को लेकर सरकार पर तंज कसते हुए कहा अब घरेलू गैस के दामों को भी घटाना चाहिये।
फाइल फ़ोटो |
इसौली विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के सदस्यता कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में यहां से जीत नहीं मिलने पर मलाल जताते हुए कहा कि इस बार हमारी कोशिश होगी कि हम इसौली से जीतें।
मिली जानकारी के अनुसार, सांसद मेनका गांधी ने अपना इरादा स्पष्ट किया कि वे पैसा लेने, ठेकेदारी करने नहीं बल्कि एक ही लक्ष्य पार्टी की जीत को लेकर सुल्तानपुर आई हैं। देहली बाजार में उन्होंने बिरसिंहपुर में बने 100 बेड के हॉस्पिटल का घटिया निर्माण किए जाने की शिकायत को गंभीरता से लिया और मुख्य सचिव से फोन पर बात की और निर्माण कार्यों की जांच कराने की मांग रखी।