शामली, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को शामली के कैराना क़स्बे में पहुंचे उन्होंने यहां पर पीएसी बटालियन की स्थापना, यूपी रोडवेज बस स्टैंड सहित करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण किया। कैराना से हिन्दू व्यापारियों के पलायन की जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, पीएसी कैम्प से यहाँ सुरक्षा का माहौल बनेगा। मुख्यमंत्री योगी ने कैराना से पलायन करने के बाद वापस लौटे व्यापारियों से मुलाकात भी की है।
फाइल फोटो |
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कैराना पलायन और मुजफ्फरनगर दंगा भाजपा के लिए राजनीतिक मुद्दा नहीं है। ये हमारे लिए आन-बान और शान का मुद्दा है। पिछली सरकार में मुख्यमंत्री दंगाइयों को हेलीकॉप्टर से बुलाकर सम्मानित करते थे। भाजपा सरकार में दंगाइयों को परलोक भेजने का काम किया जा रहा है। हमारी सरकार ने सभी को सुरक्षा की गारंटी दी है। इसलिए यहां पीएसी बटालियन की स्थापना की जा रही है। कई अन्य परियोजनाओं की सौगात यहां के लोगों को दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने आयुष्मान योजना का जिक्र करते हुए कहा, पिछली सरकारों में कोई गरीब बीमार होता था तो इलाज के लिए असहाय हो जाता था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा दिया है, ताकि गरीब का मुफ़्त इलाज भी संभव हो सके।
सीएम योगी ने कहा कि, 1990 के प्रारंभ में राजनीति के अपराधिकरण का दंश कैराना जैसे कस्बों ने झेला है। यहां पर हिंदू व्यापारियों व अन्य हिंदुओं को प्रताड़ित कर पलायन करने को मजबूर कर दिया गया। वह आगे बोले, 2017 के बाद अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के बाद इस कस्बे में शांति आई। बहुत से परिवार वापस आए।