आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 75 हजार लाभार्थियों को आवास की चाबी व प्रमाण पत्र वितरण किये गए।
मुज़फ्फरनगर, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ दौरे पर थे जहां उन्होंने आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के 75000 लोगों को पीएम आवास योजना के अंतर्गत मकानों की चाबी लाभार्थियों को उपलब्ध कराई। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअली संवाद भी किया।
मुज़फ्फरनगर जिले में अमृत कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया गया। शासन द्वारा उक्त कार्यक्रम हेतु समस्त निकायों का लक्ष्य 1500 पूर्ण आवास निर्धारित किये गए थे।
मुज़फ्फरनगर नगर पालिका के अंतर्गत 150 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं आवास की चाबी आवंटित की गई। जिसमें निकाय मुज़फ्फरनगर के 150 आवास पूर्ण लाभार्थियों को जिला पंचायत सभागार में चाबी और प्रमाण पत्र वितरित किये गए।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह, अपर जिलाधिकारी (वी.रा.) आलोक कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशाशन अमित सिंह व भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला मुख्य रूप से उपस्थित रहे और लाभार्थियों को आवास की चाबी वितरित की गई।