देश में कोरोना की दूसरी लहर में एकदम तेजी से संक्रमण फैलने के बाद अब राहत मिलती नज़र आ राजी है। कोरोना महामारी का कहर अब पहले से काफी कम हो गया है। देश में लगातार चौथे दिन कोरोना के मामले घटे हैं। देश में बीते 24 घंटों में 18 हजार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं।
काल्पनिक चित्र |
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 18,132 नए कोरोना मामले सामने आए। कोरोना संक्रमण से 193 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं 24 घंटे में 23,624 लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं।