चंडीगढ़, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चमकौर सहिब में इंदिरा कालोनी के कुछ गरीब लोगों के साथ दिवाली का पर्व मनाया, आज सीएम चन्नी ने कुछ ग़रीब लोगों के घरों में जाकर दीप जलाए और उन्हें कच्ची झुग्ही झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को उनके घरों के मालिकाना अधिकारों की सनद सौंपी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बसेरा स्कीम के अंतर्गत सभी योग्य लाभार्थियों को जल्द कवर किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार, इसके बाद बाकी लोगों को सिटी सेंटर में करवाए गए समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने इंदिरा कालोनी के निवासियों को घरों के मालिकाना अधिकारों की सनद दीं। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में राज्य सरकार की ज़मीन पर झुग्गी झोपड़ियों में रहते परिवारों को मालिकाना अधिकार देने की बसेरा स्कीम के द्वारा जरूरतमंद लोगों का अपना घर होने का सपना पूरा हो रहा है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों में लाल लकीर के अंदर रहते लोगों को भी घरों के मालिकाना अधिकार देने के लिए कार्य चल रहा है और जल्द ही उनको भी घरों के मालिकाना अधिकार दिए जाएंगे।
आज कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री चन्नी ने गुरुद्वारा श्री कतलगढ़ साहिब में माथा टेका और पंजाब की तरक़्क़ी के लिए अरदास की।