नई दिल्ली,टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। विश्व कप टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दमदार जीत हासिल की है।
फाइल फोटो नेट |
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 134 रनों का छोटा स्कोर बनाया था। जिसे पाकिस्तानी टीम ने आसिफ अली की आखिरी ओवरों में खेली तूफानी पारी के दम पर 18.4 ओवर में 5 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर जीत हासिल कर ली है।
मंगलवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को हरा दिया, अगर भारत भी आगामी 31 अक्टूबर में न्यूजीलैंड टीम को हरा देता है तो काफ़ी आसानी से भारत की सेमी फाइनल में पहुंचने की राह हो जायेगी आसान।