मुजफ्फरनगर (9 नवंबर)- नवीन मन्डी व्यापार संघ के सहयोग से प्रतिष्ठान मैसर्स विनायक ट्रेंड्रस पर खाद्य लाइसेंस / रजिस्ट्रेशन हेतु कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें उपस्थित श्रीमती अर्चना धीरान ACF2 व शिव कुमार मिश्रा चीफ CFSO व्यापारीयो को खाद्य लाइसेन्स / रजिस्ट्रेशन से आच्छादित करने हेतु विस्तार से चर्चा की गयी। जिन खाद्य कारोबार करने रजिस्ट्रेशन अपग्रेड होने की स्थिति के बारे में भी बताया गया। नवीन मन्डी व्यापार संघ अध्यक्ष संजय मिश्रा ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को विस्तृत जानकारी देने के लिए धन्यवाद दिया व व्यापारीयों से भी कहा कि कोई भी मिलावट का सामान ना तो खरीदें ना ही बिक्री होने दें। अशोक बंसल ने सभी व्यापारीयों को खाद्य सुरक्षा लाईसेंस रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रोत्साहित किया। अशोक कुमार वंसल, अनुज बसंल, मनीष चौधरी, रवि शर्मा, विशाल अग्रवाल, सुखबीर सिंह, रमन शर्मा, रजनीश कुमार, रजत कुमार, रिषभ तायल, सुनील तायल, सुनील कुमार fso मनोज कुमार fso कृष्ण कुमार खाध सहायक आदि उपस्थित रहे।
नवीन मन्डी व्यापार संघ के सहयोग से खाद्य सुरक्षा लाईसेंस/रजिस्ट्रेशन कैम्प का आयोजन
By muzaffarnagarviews
ताजा समाचार, मुजफ्फरनगर VIEWS, MUZAFFARNAGAR NEWS, MUZAFFARNAGAR CITY, MZN NEWS, समाचार फ़टाफ़ट, मुजफ्फरनगर न्यूज़, मुजफ्फरनगर समाचार, मुख्य समाचार, MUZAFFARNAGAR VIEWS, DIGITAL NEWS