मुजफ्फरनगर, पुलिस द्वारा नकली सीमेन्ट फैक्ट्री को जब्त कर लाखों रुपये के एसीसी और अल्ट्राटेक ब्रॉड का नकली सीमेंट बरामद किये है और फ़ैक्ट्री में मौजूद तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
थाना नई मंडी पुलिस द्वारा जंगल ग्राम मुस्तफाबाद के पास से 3 अभियुक्तों को नकली सीमेंट के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों से लाखों रुपये कीमत के नकली सीमेंट के भरे व खाली कट्टे व उपकरण बरामद किये गये। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम शहजाद पुत्र फय्याज निवासी जसवन्तपुरी थाना सिविल लाइन, वाजिद पुत्र लियाकत निवासी झोजीयान थाना पुरकाजी, रईश पुत्र जलीश निवासी झोजीयान थाना पुरकाजी बताए गए हैं, उनके कब्जे से एक गाडी महिन्द्रा योद्धा में 80 कट्टे एसीसी सीमेंट (नकली सीमेंट), 1 किलो सीमेंट, 4 सरिये के टुकडे आगे से मुडे हुए कट्टे उठाने के लिए, एक आरी की ब्लैड कट्टा काटने, एक बाल्टी, एक छन्ना तथा कट्टे भरने वाली लोहे की कीप, स्टैण्ड फावड़ा एक बेलचा, 599 खाली कट्टे अल्ट्राटेक रंग पीला सीमेंट, 499 अल्ट्राटेक सीमेंट रंग सफेद (नकली सिमेंट), 399 खाली कट्टे अल्ट्राटेक सीमेंट, 165 कटटे में सीमेंट के टुकडे, पीले कट्टे अल्ट्राटेक सीमेंट के टूकडे 110 कट्टे (नकली सिमेंट), पुरानी खराब सीमेंट से बने अल्ट्राटेक सीमेंट के 100 कटटे रंग पीला, 50 कट्टे अल्ट्राटेक सीमेंट रंग सफेद (नकली सीमेंट) और 50 कटटे रंग सफेद वन्डर सीमेंट (नकली सीमेंट) बरामद किए गए।