देश मे निर्मित कोरोना वैक्सीन से 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर भारत ने विश्व मे रचा इतिहास, जिसमे लगभग 97 करोड़ वैक्सीन सरकार द्वारा लगाई गई मुफ़्त, देश मे सर्वाधिक वैक्सीन लगाने वाले पांच राज्यों में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, बंगाल व मध्य प्रदेश रहे अग्रणी।
नई दिल्ली, कोरोना की दो लहरों को झेलने के बाद, भय का माहौल प्रत्येक नागरिक के मस्तिष्क में बैठने लगा था, परंतु देश के शीर्ष नेतृत्व ने कोरोना टीकाकरण अभियान में जो तीव्रता लाई उसी का परिणाम है कि भारत ने गुरुवार प्रातः ही 100 करोड़ डोज पार करने के साथ ही नया इतिहास रच दिया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टीकाकरण की सफ़लता के लिए देश के डाक्टरों, नर्सों और इसमें शामिल अन्य कर्मियों का आभार जताते हुये कहा, इस उपलब्धि का श्रेय देश की वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों, वैक्सीन ट्रांसपोर्टेशन में जुटे कर्मी व हैल्थ सेक्टर के सभी डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ़ आदि को जाता है। पीएम मोदी ने कहा इनके साथ ही सबसे बड़ा योगदान तो देश के 130 करोड़ भारतीयों की सामूहिक भावना को दिया।
भारत की इस उपलब्धि पर दिनभर देश-विदेश से बधाइयों का तांता लगा रहा।
मिली जानकारी के अनुसार, देश में 100 करोड़ लगी वैक्सीन में 97 करोड़ से अधिक वैक्सीन सरकार द्वारा मुफ़्त में लगाई गई है, जबकि मात्र लगभग 3 प्रतिशत वैक्सीन प्राइवेट अस्पतालों में लोगों ने लगवाई है। वास्तव में ये देश की बड़ी सफलता है। यही नहीं पूरा टीकाकरण अभियान देश मे बनी वैक्सीन से ही सम्भव हो पाया है।