नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली क्षेत्र में दिवाली पर ज़बरदस्त आतिशबाजी के बाद बेहद प्रदूषित हुई दिल्ली की हवा। दिल्ली में दीवाली पर्व पर ज़बरदस्त पटाखे जलाए जाने के बाद शुक्रवार को सुबह घने कोहरे की मोटी परत छाई रही जिसके कारण कई हिस्सों में निवासियों को गले में जलन और आंखों में पानी आने की समस्याओं से दिनभर जूझना पड़ा है। शुक्रवार को पराली जलाए जाने से उठने वाले धुएं के कारण हालात और बिगड़ सकते हैं। दोपहर 3 बजे तक भी दिल्ली-एनसीआर में AQI का लेवल बेहद खतरनाक श्रेणी 531 पर बना हुआ था।
फाइल फोटो |
दिल्ली में दिवाली पर सरकार के प्रतिबंधों के बावजूद लोगों ने जमकर आतिशबाजी का लुत्फ़ उठाया, जिसका परिणाम यह हुआ की दिल्ली की वायु गुणवत्ता बृहस्पतिवार रात को गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। पड़ोसी शहरों फरीदाबाद (454), ग्रेटर नोएडा (410), गाजियाबाद (438), गुरुग्राम (473) और नोएडा (456) में एयर क्वालिटी शुक्रवार को सुबह गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई है।