Breaking
3 Aug 2025, Sun

दिल्ली में प्रदूषण की ख़राब स्तिथि के कारण लॉक डाउन जैसे हालात, स्कूल बन्द

नई दिल्ली, दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण वायु गुणवत्ता के अत्यंत ख़राब स्तिथि के चलते कोर्ट की सख़्ती के बाद जगी दिल्ली सरकार, बुलाई एमरजेंसी बैठक। सीएम केजरीवाल एक्शन मोड में आ गए हैं। एमरजेंसी बैठक के बाद सीएम ने राजधानी दिल्ली में फिर से लॉक डाउन जैसी कई पाबंदियों को यहां लागू कर दिया है। इसमें एक हफ्ते के लिए सभी सरकारी ऑफिस के सभी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम पर जाने के निर्देश दिए गये हैं।

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से ख़राब होते हालात के कारण सुबह सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाई थी जिसका असर शाम होते-होते दिखने लगा है। दिल्ली सरकार ने कोर्ट की टिप्पणी के बाद तुरंत एमरजेंसी बैठक बुलाई जिसमें हालात को सामन्य करने के लिए सख्त रुख अपनाने का आदेश दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने मीडिया के सम्मुख कहा कि स्कूलों को भी एक सप्ताह हेतु बन्द किया जा रहे है, जिससे बच्चों को प्रदूषित वायु से बचाया जा सके, परंतु इससे उनकी शिक्षा में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा ऑनलाइन क्लासेज़ पूर्व की भांति चलती रहेगी।

अरविन्द केजरीवाल ने कहा, प्राइवेट कंपनियों को भी कर्मचारियों के वर्क फ्रॉम होम हेतु दिशा-निर्देश दिये हैं। जिससे सड़कों पर कम से कम लोग ही निकल सकें। सीएम केजरीवाल ने कहा, आसपास के क्षेत्रों में किसानों द्वारा मजबूरी में पराली जलाई जा रही है जिसके धुएँ से दिल्ली की हवा प्रदूषित हो रही है, जिसके चलते 14 नवंबर से 17 नवंबर तक कंस्ट्रक्शन के कार्यों पर भी रोक लगाई गई है।

CM @ArvindKejriwal's BIG DECISION after Emergency Meeting on Pollution:

▪️Schools to be physically closed for a week

▪️Construction activities not to be allowed

▪️Govt offices to operate from home,same advice for Private

▪️Will put a proposal for lockdown before Supreme Court pic.twitter.com/d6HAyjp3Vd

— AAP (@AamAadmiParty) November 13, 2021

By muzaffarnagarviews

ताजा समाचार, मुजफ्फरनगर VIEWS, MUZAFFARNAGAR NEWS, MUZAFFARNAGAR CITY, MZN NEWS, समाचार फ़टाफ़ट, मुजफ्फरनगर न्यूज़, मुजफ्फरनगर समाचार, मुख्य समाचार, MUZAFFARNAGAR VIEWS, DIGITAL NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *