लखनऊ, मुज़फ्फरनगर के कद्दावर नेता पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक हाल ही में काँग्रेस पार्टी से इस्तीफ़ा देने के पश्चात आज लखनऊ में सपा में शामिल हो गये। पिछले कुछ दिनों से लगातार अटकलें लगाई जा रही थी कि हरेंद्र मलिक सपा में जा सकते हैं। जिनपर आज पूर्ण विराम लग गया जब अपने बेटे व पूर्व विधायक पंकज मलिक व अन्य कुछ नेताओं के साथ उन्होंने समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये। राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सभी नेताओं को सदस्यता दिलाते हुए अभिनन्दन किया।
जनपद मुज़फ्फरनगर से कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक व उनके पुत्र पूर्व विधायक पंकज मलिक ने एक साथ कांग्रेस का दामन छोड़ने के पश्चात आज लखनऊ में दोनों पिता व पुत्र ने समाजवादी पार्टी का साथ थाम लिया है। उनके साथ अन्य नेताओं ने भी सपा थामा हाथ।
हरेंद्र मलिक ने सपा का हाथ थामते ही प्रदेश की भाजपा सरकार पर बोलते हुए कहा, आज प्रदेश में प्रत्येक व्यक्ति परेशान है, कामगार हो, कलमगार, व्यापारी हो या किसान सभी परेशान हैं।