त्योहारों के मद्देनजर रविवार को शहर में पुलिस प्रशासन द्वारा मुख्य बाजारों में पैदल गश्त किया गया
मुज़फ्फरनगर, त्योहारों को ध्यान में रखते हुए शहर में सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने कोतवाली पुलिसबल के साथ शहर के मुख्य बाज़ारों मीनाक्षी चौक, मेरठ रोड, झांसी रानी चौक, शिव चौक, भगत सिंह रोड़ व भगत सिंह रोड़ पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु पैदल गश्त किया गया।
गौरतलब है आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था प्रशासन के लिए अति महत्वपूर्ण होता है जिसके मद्देनजर हेतु जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए पैदल गस्त एवं संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों को गहनता से चेकिंग किया गया है तथा अतिक्रमण करने वालों को भी सबक सिखाया गया।