मुजफ्फरनगर, जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा त्योहारों के मद्देनजर जनपद में कानून व्यवस्था कायम रखने तथा शांतिपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु जिलाधिकारी श्री चन्द्रभूषण सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा जिला पंचायत सभागार कक्ष में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में कानून व्यवस्था कायम रखने हेतु जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा जिले के विभिन्न समाज के गणमान्य व्यक्तियों के साथ जिला पंचायत सभागार कक्ष में शान्ति वार्ता करते हुए अपील की सब आपस में एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं। तथा पुलिस बल को आदेशित किया मुख्य बाजारों व चौराहों पर गश्त करते रहें और शांति व्यवस्था को कायम रखें।