कोरोना टीकाकरण की रफ़्तार रही धीमी आज
काल्पनिक चित्र |
मुज़फ्फरनगर, जनपद में आज पिछले कुछ दिनों के मुकाबले आज वैक्सिनेशन की रफ़्तार मंद रही।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फ़ौजदार के अनुसार, जिले में आज 7469 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है। जिनमें 3212 लोगों को प्रथम व 4257 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगी है।