चीन बॉर्डर पर भारतीय सेना को और मज़बूती मिली, पिनाक मिसाईल व स्मारक रॉकेट लॉन्चर एल ऐ सी पर तैनात कर दिए गए हैं।
गुवाहाटी, चीन की दादागिरी से निपटने के लिए भारतीय सेना ने बॉर्डर्स पर अपनी सुरक्षा को चाख चौबंद करते हुए, हर परिस्थिति से निपटने की तैयारियां कर ली हैं। पूर्वी लद्दाख और उत्तराखंड के बाद अब पूर्वोत्तर में भी एल-ए-सी पर चीन की आक्रामकता का करारा जवाब देने की तैयारी में भारतीय सेना।
काल्पनिक चित्र |
समाचार एजेंसी के अनुसार, भारतीय सेना ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर किसी भी खतरे का मुकाबला करने के लिए चीन सीमा के पास फारवर्ड पोजिशन पर पिनाक और स्मर्च मल्टीपल राकेट लांचर सिस्टम को तैनात कर दिया है।
पिनाक हथियार प्रणाली एक स्वायत्त राकेट आर्टिलरी सिस्टम है। औसत समुद्र तल पर यह 38 किलोमीटर तक अपने लक्ष्य को भेद सकती है बताया जा रहा है ऊंचाई पर इसकी मारक क्षमता और बढ़ जाती है। सेना को मिलेगी और अधिक मज़बूती।