नई दिल्ली, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 के हटने के पश्चात पहली बार देश के गृहमंत्री अमित शाह का आज 23 अक्तूबर से तीन दिवसीय दौरा शुरू हो रहा है।
गृहमंत्री के जम्मू-कश्मीर दौरे के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इसके लिए सीआरपीएफ की वीआईपी यूनिट शुक्रवार को जम्मू पहुंच गई है। रैली स्थल भगवती नगर ग्राउंड का वरिष्ठ अफसरों ने दौरा किया। ये कमांडो शनिवार को रैली स्थल को अपने घेरे में लेंगे।
फाइल फोटो नेट |
मिली सूचना के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ मुख्य रूप से रैली में तैनात रहेंगी। तीन हजार कर्मियों को रैली की सुरक्षा में तैनात किया जाएगा। एसएसबी, सीआईएसएफ के जवानों को भी सुरक्षा में लगाया जाएगा। आयोजन स्थल तवी नदी से सटा हुआ है। इसलिए तवी नदी के आसपास भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। लिहाजा तवी नदी को भी सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। अमित शाह शनिवार को कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों के सभी चीफ के साथ बैठक करेंगे। एसपी से लेकर डीएसपी रैंक के अफसरों को निजी तौर पर आयोजन स्थल की निगरानी के लिए कहा गया है।