Breaking
2 Aug 2025, Sat

गुरुनानक देव जी का 552 वाँ प्रकाश पर्व धूमधाम से सम्पन्न, संगत ने छका लंगर

मुजफ्फरनगर, गुरु नानक देव महाराज का 552वां प्रकाश पर्व श्री गुरु सिंह सभा ने बड़ी ही धूमधाम के साथ गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा निकट रोडवेज में मनाया गया। जिसमें प्रातः सर्वप्रथम अखंड पाठ साहिब की समाप्ति की गई। जिसके पश्चात हजूरी रागी जत्था गांधी कॉलोनी सरदार वीरेंद्र सिंह पंछी ने कीर्तन किया। गुरु गोविंद सिंह स्कूल गाँधी कॉलोनी के बच्चों द्वारा भी कीर्तन में अपनी सुंदर प्रस्तुति दर्ज की गई।

हरजिंदर सिंह पटियाला वालों ने मधुरमयी कीर्तन द्वारा संगत को मग्नमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह, एसएसपी अभिषेक यादव, प्रेस परिषद के सदस्य व सम्पादक अंकुर दुआ, चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल, समाजसेवी मनीष चौधरी, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप, कुश पुरी, सुनील ग्रोवर, विक्की चावला, अशोक अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल को सिरोपा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रोडवेज में समर्पित युवा द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें कि अनेक श्रद्धालुओं ने अपना रक्तदान कर गुरु घर की खुशियां प्राप्त की। गुरुनानक देव का प्रकाश पर्व पर सभी उपस्थित लोगों ने एक ही पंगत में बैठकर गुरु का अटूट लंगर छका।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सरदार गुरचरण सिंह बराड़ प्रधान गुरुसिंह सभा, सरदार देवेंद्र सिंह नागपाल महासचिव, सरदार अमरजीत सिंह सिडाना, सरदार सुखदर्शन सिंह बेदी, सरदार हरजीत सिंह गोराया ,सरदार धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी, सरदार इकबाल सिंह नारंग, सरदार मंजीत सिंह हैप्पी आदि का विशेष सहयोग रहा।

By muzaffarnagarviews

ताजा समाचार, मुजफ्फरनगर VIEWS, MUZAFFARNAGAR NEWS, MUZAFFARNAGAR CITY, MZN NEWS, समाचार फ़टाफ़ट, मुजफ्फरनगर न्यूज़, मुजफ्फरनगर समाचार, मुख्य समाचार, MUZAFFARNAGAR VIEWS, DIGITAL NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *