गांधी कॉलोनी के मशहूर होम्योपैथी डॉक्टर आदर्श कुमार पारिवारिक समस्याओं के चलते गतदिवस भोपा गंग नहर में कूद गये। परिवार को पता चलने पर लोग गंग नहर पहुंचे वहाँ डॉ आदर्श का स्कूटर तो मिल गया, परंतु कुछ पता नहीं चल सका है।
मुज़फ्फरनगर, गांधी कॉलोनी के गली न. 10 निवासी डॉ आदर्श का गांधी वाटिका के सामने होम्योपैथी का अपना क्लीनिक था, बताया जा रहा है काफी समय से वह पारिवारिक समस्याओं के चलते तनाव में रहने लगे थे। उनके बेटे की शादी सहारनपुर में हुई थी, मिली जानकारी के अनुसार उनकी कल रात फ़ोन पर बेटे के ससुराल वालों से बात हुई और वह स्कूटर लेकर घर से चले गये, बाद में सूचना मिलने पर परिवार के लोग भोपा गंग नहर पहुंचे जहां डॉ आदर्श का स्कूटर तो मिल गया, गौताखोरों ने गंगा नहर में तलाश किया परंतु डॉ आदर्श का कुछ पता नहीं चल पाया है।