नई दिल्ली, कोवैक्सिन को अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अभी कोई अनुमति नहीं मिली है। भारत बायोटेक की वैक्सीन (कोवैक्सिन) को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुमति नहीं मिली है, जिसके चलते कोवैक्सिन का टीका लगवाने वाले लोग विदेश यात्रा के लिए मान्य नहीं हैं।
नेट |
विश्व स्वास्थ्य संगठन की तकनीकी सलाहकार समिति ने आज मंगलवार को कोविड के भारतीय टीके कोवैक्सिन को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए अभी मंजूरी नहीं दी है, बल्कि मंजूरी देने के लिए समीक्षा की है और भारत बायोटेक से अन्य जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है, इससे पहले डब्ल्यूएचओ के प्रवक्ता ने कहा था कि अगर समिति संतुष्ट होती है, तो अगले 24 घंटों के भीतर इस टीके को लेकर अनुशंसा की जाएगी।