नई दिल्ली, कोरोना संक्रमण के मामले देश में फिर बढ़ोतरी पर हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय गुरुवार को ताजा आँकड़े जारी किये, जिसके मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 16,156 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 733 लोगों की मौत हो गयी है।
देश में एक बार फिर से कोरोना ने लोगों को डराना शुरू कर दिया है। संक्रमण के कारण मृतकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16,156 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 733 लोगों की मौत भी हो गयी है। देश में अब कोरोना संक्रमण के 1,60,989 सक्रिय मरीज बचे हैं जो कि 143 दिनों में सबसे कम है।