नई दिल्ली, भारत की कोवैक्सिन को दुनिया में मान्यता मिलने के सिलसिले में बढ़ोतरी हो रही है, जी हाँ भारत मे बनी भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को ब्रिटेन, सऊदी अरब समेत अनेक देशों में मान्यता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया सरकार ने भी कोवैक्सिन लगने वाले भारतीय यात्रियों को अपने देश आने की अनुमति दे दी है। कोवैक्सिन की मान्यता धीरे-धीरे सम्पूर्ण विश्व में मिलने का सिलसिला बरकरार है।

By muzaffarnagarviews
ताजा समाचार, मुजफ्फरनगर VIEWS, MUZAFFARNAGAR NEWS, MUZAFFARNAGAR CITY, MZN NEWS, समाचार फ़टाफ़ट, मुजफ्फरनगर न्यूज़, मुजफ्फरनगर समाचार, मुख्य समाचार, MUZAFFARNAGAR VIEWS, DIGITAL NEWS